आग से पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। न्यू युवा स्टार कमिटी एवं ग्राम वासियों ( अंजनिया ) ने की मदद।

नबीनगर प्रखंड के अकोरहा पंचायत के ग्राम अंजनिया मे पानमती कुंवर पति स्वर्गीय सरजू मेहता  के घर अचानक आग लग जाने से पूरा घर छतिग्रस्त हो गया घर में रखी सारी सामग्री सारी वस्तु जलकर राख हो गई खाने की सामग्री कपड़े इत्यादि लोगों का भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ है ग्राम अंजनिया में पानमती कुंवर के घर आग लग जाने से परिवार मे काफी समस्या हो गई है। 

🆕न्यू युवा 🔯स्टार कमिटी 

           (अंजनिया मेला) 

सब को मदद करने वाला 🆕 न्यू युवा🔯 स्टार कमिटी (अंजनिया मेला) पानमती कुंवर पति स्वर्गीय सरजू मेहता इस परिवार को भी मदद की है। 
और साथ ही साथ पूरे ग्रामवासियो भी मिलकर मदद की है। 
जो भी आगलगी मे झती हुई है ओ न्यू युवा स्टार कमिटी और पूरे ग्रामवासियो ने मिल जुल कर पुरा किया है । जैसे खाने का समाग्री  हो या रहने का मकान हो न्यू युवा स्टार कमिटी ने पानमती कुंवर पति स्वर्गीय सरजू मेहता  के घर बनाने मे भी मदद की है

न्यू युवा स्टार कमिटी सब को मदद करता था, और करता है ,और करता ही रहेगा। 

निवेदक् : - न्यू युवा स्टार कमिटी (अंजनिया मेला)
Previous
Next Post »